आचार्य विशुद्ध सागर महाराज का चातुर्मास नांदणी महाराष्ट्र में होगा

इंदौर। शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्धसागर जी ससंघ 2024 पावन वर्षायोग नांदणी महाराष्ट्र में होना निश्चित हुआ है। कल प्रात: काल में नांदणी में भव्य मंगल प्रवेश होगा। यह मिरज से 21 और सांगली से 18 किमी की दूरी पर है। परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर संसघ 2024 का पावन वर्षायोग स्वस्ति जिनसेन भट्टारक पट्टाचार्य महा स्वामी (नांदणी मठ) के संयोजन में होने जा रहा है समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि भव्य मंगल चातुर्मास कलश स्थापना 20 जुलाई शनिवार को दोपहर में 1 बजे से नांदणी महाराष्ट्र में होगी।