यह होती हैं बेटियां…पिता की चिंता में दहाड़े मार-मार कर रोती मासूम बिटिया…
उज्जैन। बेटियां क्या होती हैं, यदि यह एक पिता को समझना है तो वह सिर्फ इस वीडियो भर को देख ले। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक करीबन 7- 8 साल की मासूम बच्ची इस बात के लिए लगातार रो रही है कि उसके पिता शाम के वक्त खाना नहीं खा पाते हैं। वह खाना खाकर दुकान जाते तो हैं, परंतु बहुत रात को आकर खाना खाते हैं। शाम को तो वे भूखे ही रहते हैं। मां समझाने का प्रयास करती है कि उसके पापा जब दुकान जाते हैं तो खाना खाकर जाते हैं और रात को भी आकर खाना खाएंगे। परंतु, उस बच्ची की मासूमियत देखिए कि वह अपनी मां से पूछती है, शाम को तो उन्होंने खाना नहीं खाया न! शाम को तो वह भूखे ही थे न! बच्ची के आंसू थमने का नाम नहीं लेते हैं। वह कहती है कि अगर पापा भूखे हैं तो वह कैसे टेंशन न ले। उनकी चिंता वह नहीं करेगी तो कौन करेगा? मां बहुत समझाने की कोशिश करती है, परंतु बच्ची दहाड़े मारकर आंसू बहाते हुए हिचकी ले ले कर रोती है। उसे अपने पापा की कितनी चिंता है, यह जानकर कोई भी बेटी के बाप का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा। यह वीडियो उन लोगों के लिए भी सबक है, जो लड़का और लड़की में भेद करते हैं, जो मानते हैं कि उनकी गोद में बेटा होना बहुत जरूरी है। वाह, बेटी! हर बच्ची के पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। यह होती है बेटियां।