कोलकाता की सुश्री कंनकना की सोमवार से उज्जैन में नृत्य प्रस्तुति 

 
दैनिक अवंतिका उज्जैन। स्पीक मैके एवं आईओसीएल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नृत्य कार्यशाला के क्रम में देश की ख्यात नृत्यांगना कोलकता की सुश्री कंनकना सिंह सोमवार से उज्जैन के शासकीय विद्यालयों में नृत्य प्रस्तुति देगी तथा यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मणिपुरी नृत्य की बारीकियों से परिचित भी कराएंगी। 
स्पीक मैके के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया 3 वर्ष की आयु से अपने पिता गुरु कुंजो सिंह के सानिध्य में नृत्य की शिक्षा ले रही कंनकना वर्तमान में गुरु श्रीमती कलावती देवी एवं बिम्बावती देवी के मार्गदर्शन में अपनी कला को और निखार रही है। सुश्री कंनकना विद्यार्थियों को मणिपुरी नृत्य ‌की परंपरा के प्रति आकर्षित करने के लिए उज्जैन में सोमवार से पांच दिन तक अपने नृत्य की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध करेगी। सोमवार प्रातः 10:30 बजे पहली प्रस्तुति शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोठी व दूसरी प्रस्तुति दोपहर 12.15 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय डेंडिया में होगी।