नैनो कार में भरी मिली देशी-विदेशी शराब

उज्जैन। रात के अंधेरे में अवैध शराब का परिवहन होने की सूचना मिलने पर पुलिस में नैनो कार को पकड़ा। जिसमें हजारों की देशी-विदेशी शराब वही होना सामने आई। चालक को हिरासत में लिया गया है पूछताछ जारी है।

 

नानाखेड़ा थाना एसआई अनिल ठाकुर ने बताया रात 12:30 बजे के लगभग सूचना मिली थी कि नैनो कार अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। कार उज्जैन की ओर आ रही है। सूचना पर घेराबंदी की गई और पीछा कर इंजीनियर कॉलेज कैंपस के पास छोटी पुलिया से पकड़ा गया। तलाशी लेने पर 249 क्वार्टर देशी शराब के और 12 बोतल विदेशी शराब की बरामद होगी। मौके से चालक को हिरासत में लिया गया है, कार जप्त की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि चालक मंछामन क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में सांवेर निवास कर रहा है। सांवेर के रास्ते ही शराब लेकर उज्जैन आया था। एसआई ठाकुर के अनुसार बरामद की गई शराब 42 हजार से अधिक कीमत की है। चालक के खिलाफ अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। आज दोपहर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जा सकता है। विदित हो कि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंदौर उज्जैन और देवास बायपास मार्ग से अवैध शराब परिवहन के मामले बढ़ रहे हैं। कुछ दिन पहले लाल गेट के समीप से बाइक सवार को पकड़ा था जिसके पास से हजारों की देशी शराब बरामद की गई थी। वही पिछले माह तारामंडल के पास से एक युवक को हिरासत में लिया गया था जिसने झाड़ियो में अवैध शराब की पेटियां ठिकाने लगाने के लिए छुपा कर रखी थी।