टाटा-बीएसएलएन में बिग डील, सस्ते में मिलेगा 4जी इंटरनेट

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

हाल ही में, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल और जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद लोग बीएसएनएल की तरफ रुख करने लगे हैं। यही नहीं, एयरटेल और जियो के यूजर्स तेजी से अपने मोबाइल नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी इस बारे में कई ट्रेंड चल रहे हैं। खबरें हैं कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और बीएसएनएल के बीच 15 हजार करोड़ रुपये का सौदा हुआ है। टीसीएस और बीएसएनएल मिलकर भारत के 1000 गांवों में 4जी इंटरनेट सेवा शुरू करेंगे। इससे आने वाले दिनों में लोगों को तेज स्पीड इंटरनेट सेवा मिलेगी।

वर्तमान में जियो और एयरटेल 4जी इंटरनेट सेवा में दबदबा बनाए हुए हैं, लेकिन अगर बीएसएनएल मजबूत होता है, तो इससे जियो और एयरटेल के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। टाटा भारत के लगभग चार क्षेत्रों में डेटा सेंटर बना रहा है, जो भारत के 4जी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद करेगा। बीएसएनएल ने देश भर में 9000 से ज्यादा 4जी नेटवर्क लगाए हैं, जिन्हें एक लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य है।