पानी की जगह एसिड पी लिया

गले में जलन हुई फिर आवाज बंद, कुछ ही देर में दम तोड़ा

दैनिक अवन्तिका इंदौर

इंदौर की एक होटल में उप्र के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसने गलती से पानी की जगह एसिड पी लिया था। एसिड पीते ही कुछ देर में उसकी आवाज बंद हो गई और घबराहट होने लगी। वह तत्काल आॅटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचा। यहां उपचार के दौरान सोमवार रात उसकी मौत हो गई।

सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम यतीन्द्र पुत्र विनोद रावत (40) निवासी हाथरस (उप्र) है। वह अपने मालिक शैलेन्द्र के साथ इंदौर आया था। वे सियागंज इलाके की प्रेसिडेंट होटल में ठहरे थे। सोमवार दोपहर यतींद्र ने वेटर से पानी मांगा तो उसने इशारे से बताया कि पानी कहां रखा है। पुलिस के मुताबिक पानी की बॉटल के पास ही एसिड की बॉटल भी रखी थी। यतींद्र ने उसे पानी समझकर पी लिया। तब अचानक उसे गले में जलन होने लगी। उसकी आवाज निकलना बंद हो गई। उसने शैलेन्द्र से 5 सौ रुपए लिये और डॉक्टर को बताने के लिए कहा। इसके बाद वह आॅटो से एमवाय अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया और एसिड पीने की बात कही। उसने अपने मोबाइल से मालिक शैलेन्द्र को कॉल किया। शाम को उपचार के दौरान यतीन्द्र ने दम तोड़ दिया।