गुना कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने कपड़े उतारे पुलिस कस्टडी में दूल्हे की मौत पर हंगामा
दैनिक अवन्तिका गुना
गुना पुलिस की कस्टडी में हुई पारदी युवक की मौत पर कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा हुआ। पारदी समाज की कुछ महिलाएं और परिजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह से मुलाकात की। इसके बाद महिलाएं बाहर आकर हंगामा करने लगीं। कुछ महिलाओं ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए।
पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी में महिलाओं की चूड़ियां टूट गईं। एक महिला के सिर से खून निकलने लगा। कैंट थाने के टीआई दिलीप राजौरिया को भी खरोंच आई है। कलेक्टर ने कुछ महिलाओं को दोबारा बुलाकर उनकी बात सुनी। इसके बाद हंगामा शांत हो सका।
महिलाएं बोलीं- पुलिस झूठी, युवक को पीटा इसलिए गई जान
महिलाओं ने कहा, ‘यह झूठ बोला जा रहा है कि देवा पारदी (25) की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। इतनी कम उम्र के लड़के को अटैक कैसे आ सकता है? पुलिस ने उसके साथ मारपीट की। उसके चाचा के साथ भी मारपीट की गई है।’ महिलाओं की मांग है कि देवा के चाचा गंगाराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाए।