चोर ने चोरी का सामान लौटाया, पता चला प्रसिद्ध कवि का था घर तो पछतावा हुआ, नोट छोड़कर मांगी माफी

मुंबई। मुंबई से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां चोरी करने के बाद जब एक चोर को पता चला कि उसने एक प्रसिद्ध कवि के घर से समान चुराया है तो उसने कीमती सामान लौटा दिया।
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बताया कि चोर ने रायगढ़ जिले के नेरल में स्थित नारायण सुर्वे के घर से एलईडी टीवी समेत कीमती सामान चुराया था। नारायण सुर्वे प्रसिद्ध मराठी कवि और सामाजिक कार्यकर्ता थे।
सुर्वे के निधन के बाद से उनकी बेटी सुजाता और उनके पति गणेश घारे अब इस घर में रहते हैं। हाल में वे अपने बेटे के पास विरार गए थे और उनका घर 10 दिनों से बंद था। उनकी गैर-मौजूदगी में चोर घर में घुसा और एलईडी टीवी समेत कीमती सामान चुराकर ले गया।