स्पेशल कोच का डिजाइन हो रहा तैयार— सिंहस्थ से पहले हो जाएगी शुरू इंदौर- उज्जैन वंदे मेट्रो ट्रेन

 

इंदौर। सिंहस्थ 2028 के पहले इंदौर-उज्जैन मेट्रो वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि सिंहस्थ के दौरान लाखों यात्रियों को ट्रेन की सुविधा मिल सके। यह ट्रेन वर्तमान में मौजूदा पटरियों पर ही दौड़ेगी। इसके डिब्बे विशेष रूप से डिजाइन किए जा रहे हैं।
इनमें मेट्रो जैसी सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। पहली ट्रेन काशी में शुरू होगी और इसके बाद यह सुविधा इंदौर को मिलेगी। सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर रेल सुविधाओं की समीक्षा की।

इंदौर दाहोद टनल जल्द बनाने की कोशिश

उन्होंने जल्द सुविधा प्रारंभ हो सके इसके निर्देश अधिकारियों को दिए। रेलवे सिविल कार्यालय में हुई इस बैठक में लालवानी ने कहा कि यदि सिंहस्थ में उज्जैन-इंदौर-ओंकारेश्वर मार्ग पर रेलवे सुविधा बेहतर होती है, तो सड़क मार्ग पर भी यातायात बाधित होने की आशंका नहीं होगी।
सांसद ने अधिकारियों को ओंकारेश्वर मोरटक्का नर्मदा ओवरब्रिज को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इंदौर दाहोद टनल के कार्य मई 2025 तक कार्य करने के प्रयास किए जाएंगे।