खंडवा में मोहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो वायरल

 

पुलिस ने एक को हिरासत में लिया, आतंकी संगठन हमास के समर्थन में झंडा लहराने का आरोप

खंडवा। मोहर्रम के दिन बुधवार को खंडवा में ताजिए निकाले जा रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक जुलूस के बीच आए और फिलिस्तीन का बड़ा झंडा लहराने लगे। इसके बाद वो वहां से गायब हो गए। फिलिस्तीन का झंडा लहराते उनका यह वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। उनका आरोप है कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के समर्थन में झंडा लहराया गया है। शांति बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।

मोघट थाने में की शिकायत

बुधवार को इमलीपुरा के ताजिए के चल समारोह में कुछ युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराते नजर आए। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मोघट थाने पहुंच गए।
शिकायत में कहा गया है कि चल समारोह शिवाजी चौक पहुंचने पर वहां फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक युवक रेहान को हिरासत में लिया गया है। हिंदू संगठनों ने आरोपियों और आयोजकों के खिलाफ देशद्रोह के मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

You may have missed