यूपी सरकार में खींचतान के बीच अखिलेश का आॅफर – कहा-100 लाओ, सरकार बनाओ

लखनऊ। यूपी सरकार में खींचतान के बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य बुधवार देर रात दिल्ली से लौट आए हैं। 2 दिन में केशव मौर्य ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की लेकिन उनकी पीएम मोदी और शाह से मुलाकात नहीं हो पाई।
इधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केशव मौर्य के लखनऊ लौटने के बाद पर दो पोस्ट की। बुधवार रात लिखा- लौट के बुद्धु घर को आए। गुरुवार सुबह उन्होंने मानसून आॅफर दिया। कहा-100 लाओ, सरकार बनाओ। दोनों पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा।
हालांकि, सियासी गलियारों में इसे केशव मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा है।

इससे पहले भी 2022 में भी अखिलेश ने सार्वजनिक तौर पर केशव मौर्य को 100 विधायकों के साथ पाला बदलने पर मुख्यमंत्री बनाने का आॅफर दिया था।

इधर, भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की 27-28 जुलाई को दिल्ली में बैठक होगी। इसमें सरकार-संगठन में समन्वय पर भी चर्चा होगी। बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।