रिमांड पर दवा बाजार में वारदात करने वाले बदमाश
उज्जैन। दवा बाजार में 2 दुकानों से लाखों की मंहगी दवा चुराने वाले 3 बदमाशों को रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर 10 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया है। पूर्व कर्मचारी और उसके साथियों की निशानदेही पर 6 लाख की दवा जब्त की गई है।
नीलगंगा पुलिस ने रविवार दोपहर दवा बाजार में बोबल मेडिसीन सेंटर और अभय एजेंसी से चोरी हुई लाखों की दवाईयों का खुलासा करते हुए अभय एजेंसी पर काम कर चुके पूर्व कर्मचारी रोहित पिता मुकेशसिंह ठाकुर 20 वर्ष निवासी ग्राम अम्बोदिया भैरवगढ़, दीपक उर्फ निक्कू पिता नंदकिशोर चावड़ा 28 वर्ष और जीवन पिता नेमीचंद शर्मा निवासी बेरछा शाजापुर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 6 लाख की मंहगी दवा बरामद होना बताया। खुलासे के बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पूछताछ के लिये 10 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया है। तीनों ने करीब 40 लाख से अधिक की दवा चोरी कर ठिकाने लगा दी थी। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं चोरी की दवा खरीदने वालों की जानकारी जुटा कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।