सुमराखेड़ा में मिला बेग से रूपये चोरी करने वाला बदमाश

उज्जैन। बैंक परिसर में बेग काटकर 8 हजार रूपये चोरी करने वाला बदमाश सुमराखेड़ा से पकड़ा गया। बदमाश राजस्थान का रहने वाला है, उसने चोरी किये रूपये खर्च कर दिये थे। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। तराना टीआई रमेशचंद्र कलथिया ने बताया कि 15 जुलाई को भैरूसिंह पिता शेरसिंह झाला निवासी ग्राम पचोला माकडोन पुत्र विजेन्द्र के साथ तराना स्थित बैंक आॅफ इंडिया की शाखा पहुंचे थे। उन्होने खाते से 18 हजार रूपये निकाले और पुत्र को बेग में रखने लिये दिये। दोनों पिता-पुत्र बैंक परिसर में ही खाते से संबंधित अन्य काम निपटा रहे थे, उसी दौरान बेग काटकर अज्ञात बदमाश ने 8 हजार रूपये निकाल लिये। भैरूसिंह को बेग से रूपये चोरी होने का पता चला तो मामले की शिकायत थाने आकर दर्ज कराई। मामले में बैंक के सीसीटीवी कैमरे देखे गये और बदमाश की तलाश में सर्चिंग शुरू की गई। गुरूवार को सूचना मिली कि बेग से रूपये चोरी करने वाला संदिग्ध ग्राम सुमराखेड़ा में दिखाई दिया है। पुलिस की एक टीम सुमराखेड़ी पहुंची और मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के आधार पर इतवारी पिता किशनलाल 21 वर्ष निवासी बीड के बालाजी के पास कुन्हाड़ी लाडपुरा जिला कोटा राजस्थान को हिरासत में लिया। जिसे थाने लाकर पूछताछ करने परउसने बेग से रूपये चोरी करना कबूल कर लिया। उसने चोरी किये रूपये खर्च कर दिये थे। पुलिस ने चोरी के बाद जिस बाइक से वह भागा था, उसे जप्त किया है। टीआई कलथिया ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करने में एएसआई रमेश सेन, छोटेलाल चौहान, प्रधान आरक्षक राहुल, दीपक, प्रकाश मेहता और आनंद की भूमिका रही है। आरोपित का कोटा पुलिस से अपराधिक रिकार्ड मांगा गया है। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

You may have missed