पीली पड़ती सोयाबीन ने किसानो की चिंता बढ़ाई

रुनिजा। लगता है किसांनो कि किस्मत में खुशियां कम परेशानियां ज्यादा है। 25 दिन की मुस्कुराती सोयाबीन को देख देख किसान भी खुश हो रहे थे। साथ ही उन्हें डर भी सत्ता रहहै थी कि उनकी लहहलाती फसल व खुशियो को कही नजर नही लग जाये। अब यही हो रहा हरीभरी सोयाबीन फलने फूलने के पूर्व ही पीले पन की नजर लग गई है। माधवपुरा पूरा के कुछ क्षेत्र में कुछ किसान राकेश नागर , केलाश नागर गोपाल नागर अर्जुन नागर , संजय नागर आदि के खेतों हरीभरी सोयाबीन पीली पड़ने लगे गई है।जिससे सभी किसान भाई काफी चिंतित हैं । हमारे प्रतिनिधि द्वारा जब जाकर देखा तो माधवपुरा , व काछिबडोडा क्षेत्र में बहुत सारे खेत में देखने को आया है कि सोयाबीन के पौधे छोटे है परन्तु वे हल्दी के समान पीले हो गए हैं। जिसको लेकर किसानों परेशान है।