रातभर में 95 वारंटियों को थाने लाई पुलिस कॉम्बिंग गश्त में 238 गुंडे-बदमाशों को किया गया चैक

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। श्रावण-भादौ मास की शुरूआत होने से पहले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये शुक्रवार-शनिवार रात पुलिस ने पूरे जिले में कॉम्बिंग गश्त करते हुए 238 गुंडे-बदमाशों को चैक किया, वहीं 95 वारंटियों को हिरासत में लिया गया। जिन्हे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया।
एसपी प्रदीप शर्मा ने जिले में सुरक्षा की दृष्टि से शुक्रवार रात कॉम्बिंग गश्त के निर्देश जारी किये। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के साथ गश्त पर निकल गई। शहर में एसपी खुद छत्री चौक पहुंचे और पुलिस टीमों को कॉम्बिंग गश्त के लिये रवाना किया। पूरे जिले में एक साथ हुई कॉम्बिंग गश्त के दौरान रातभर में 238 गुंडे-बदमाशों के घरों पर दस्तक दी गई और उनकी गतिविधियों की जानकारी जुटाई गई। गश्त के दौरान लम्बे समय से कोर्ट पेशी पर जाने और स्थाई, गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर धरपकड़ अभियान भी चलाया गया। इस दौरान 26 स्थाई वारंट और 69 गिरफ्तारी वारंट तामिल कराकर वारंटियों को हिरासत में लिया गया। रात में ही सभी थाने लाया गया। पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान होटल-लॉज की चैकिंग करते हुए संचालको को नियमों का पालन करने की हिदायत दी।