कुलपति को कुलगुरू कहने की नींव इंदौर में ही पड़ी

गुरु पूर्णिमा पर इंदौर में मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया गुरुओं को सम्‍मानित

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में आयोजित गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में शामिल हुए।
इंदौर में विवि के कार्यक्रम में गुरुजनों के सम्मान के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मंच छोड़कर नीचे उतरे।
हमारी सरकार ने शिक्षकों के सम्मान में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का नाम कुलगुरू करने का ऐतिहासिक निर्णय भी लिया है, हमारे यहां कुलगुरु परंपरा सदियों से चली आ रही है
मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्‍ज्वलन और मां सरस्‍वती की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर किया।
देवी अहिल्या विवि में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कुलपति को कुलगुरु कहने की नींव इंदौर में ही पड़ी। तब मैं उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में इंदौर आया था।

 

इंदौर एयरपोर्ट के रास्ते पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भुट्टा खाया और सरकार की योजनाओं पर बातचीत की। इस मौक़े पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।