सड़क पार कर युवक को ट्रक ने कुचला

उज्जैन। पैदल सड़क पार कर रहे युवक को रात में ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। दुर्घटना का दूसरा मामला उन्हेल उज्जैन मार्ग पर होना सामने आया है जिसमें एक महिला की जान गई है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि आगर रोड एकता नगर में रहने वाला अनिल उर्फ नानू पिता रमेश भूरिया 36 वर्ष देर रात घर लौट रहा था ग्राम चक कमेड में पैदल सड़क पार करते समय उसे तेज गति से आए ट्रक ने कुचल दिया। दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत होना सामना है। पुलिस के अनुसार उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई।
बाइक आयशर की हुई भिड़ंत
उन्हेल उज्जैन मार्ग खोरिया फंटा पर रात में बाइक और आयसर के बीच भिड़ंत हो गई। पुत्र के साथ बाइक पर सवार आशा देवी पति नारायण प्रसाद मीणा निवासी आवास नगर बैंक नोट प्रेस देवास की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आयसर चालक मौके से भाग निकला था। भैरवगढ़ थाना पुलिस में पुत्र केशव की शिकायत पर आयसर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika