स्ट्रीट डॉग का उपचार करते पशु चिकित्सक ना तंत्र, ना मंत्र… ट्रेन से कटी थी स्ट्रीट डॉग की टांग

उज्जैन। स्ट्रीट डॉग की टांग कटी दिखाई देने पर 2 दिन पहले खबर फैली कि तंत्र, मंत्र के लिये टांग काटकर अमानविता की गई है। टांग काटने के बाद टांके लगाये गये है। बुधवार को पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया। स्ट्रीट डॉग ट्रेन की चपेट में आया था। कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादूरगंज में 2 दिन पहले काले रंग का स्ट्रीट डॉग दिखाई दिया था, जिसकी एक टांग कटी थी, उसका उपचार भी हुआ था। स्ट्रीट डॉग को देख खबर फैली कि तंत्र-मंत्र के लिये टांग काटी गई और उपचार कराने के बाद उसे छोड़ दिया गया। खबर सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे शहर में फैल गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया, स्ट्रीट डॉग का पता लगाने के लिये पुलिस बहादूरगंज तक पहुंची, जहां सामने आया कि सबसे पहले ब्राहम्ण गली में दिखाई दिया था। पुलिस ने आगे जांच शुरू की तो सामने आया कि तंत्र-मंत्र के लिये डॉग की टांग नहीं काटी गई है। स्ट्रीट डॉग रेलवे स्टेशन पर 2 दिन पहले ट्रेन की चपेट में आया था। उसे रेलवे पटरी से 2 व्यक्ति पशु चिकित्सालय तक लेकर पहुंचे थे। जहां पशु चिकित्सक मुकेश जैन ने उपचार किया था। डॉग का आॅपरेशन कर टांके लगाये गये थे। उपचार के दौरान फोटो भी लिये गये है। स्ट्रीट डॉग के साथ तंत्र-मंत्र की आशंका पर विराम लगते ही बुधवार को पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल खबर भ्रामक साबित हुई है।
बुधवार को भी सामने आई खबर
2 दिन पहले स्ट्रीट डॉग की टांग काटी देख फैली खबर के बाद बुधवार को भी कोतवाली थाना क्षेत्र के आर्य समाज मार्ग पर घायल डॉग दिखाई दिया। जिसके बाद खबर फैली कि रात में किसी ने धारदार हथियार से हमला किया है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश है, लेकिन हमले का कोई साक्ष्य सामने नहीं आया। संभावना जताई गई है कि किसी वाहन से दुर्घटना में डॉग घायल हुआ है।

You may have missed