मंत्री कैलाश ने खानपान पर जताई चिंता, कहा- एशिया में हर छठे व्यक्ति को शुगर

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि WHO की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया में हर छठे व्यक्ति को शुगर हर दसवीं महिला को ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना है। इंदौर जैसे शहरों में पारंपरिक मिठाइयों की जगह पिज्जा, मैगी और मोमो जैसे जंक फूड ने ले ली है। यह चिंता का विषय है कि बच्चे सबसे पहले नूडल्स और मंचूरियन ऑर्डर करते हैं। हमें खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है।

दरअसल, इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बदलती जीवनशैली और अस्वास्थ्यकर खाने की आदतों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि WHO की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया में हर छठे व्यक्ति को शुगर की समस्या है और हर दसवीं महिला को ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना है। विजयवर्गीय ने कहा कि ‘हमें अपने खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों को स्वस्थ खाना खिलाएं और जंक फूड से दूर रखें। अगर आप अपने बच्चों से प्यार करते हैं, तो उन्हें स्वस्थ खाने की आदतें सिखाएं। विजयवर्गीय ने जोर देते हुए कहा कि सरकार को हानिकारक तत्वों वाले खाद्य पदार्थों पर सख्त नियंत्रण रखना चाहिए। हमें स्वस्थ खाद्य विकल्पों को बढ़ावा देना चाहिए। हमारे पास प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम है, जो इस दिशा में काम कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। हमारे दिनचर्या में स्वस्थ आदतों को शामिल करना बहुत जरूरी है। सुबह उठकर व्यायाम करना और पौष्टिक खाना खाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि पहले आदिवासियों में हार्ट की बीमारी और शुगर नहीं होती थी, लेकिन अब ये बीमारियां वहां भी फैल रही हैं। यह समाज में फैली विकृति को दर्शाता है। हमें इस पर विचार करना होगा और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा करते रहनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कहा कि ‘अगर हम इंदौर को स्वस्थ शहर बनाना चाहते हैं, तो हमें अपनी जीवनशैली और खाने की आदतों पर ध्यान देना होगा। जागरूकता और शिक्षा से ही हम इस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं।