जैश आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार

कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 जुलाई को हुए आतंक वादी हमले में जूनियर कमीशंड आॅफिसर सहित 5 जवान शहीद हुए थे। इस हमले में आतंकियों की मदद करने वाले दो ओवर ग्राउंड वर्कर को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ओजीडब्ल्यू आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। दोनों ने आतंकियों को खाने-पीने की चीजों के साथ ही वाई-फाई मुहैया कराया था ताकि आतंकी सीमा पार बैठे अपने हैंडलर से बातचीत कर सकें। इन इलाकों के लोग आतंकियों की मदद करते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लियाकत और राज के रूप में हुई है। 8 जुलाई के बाद से आतंकियों को ढूंढने के लिए पुलिस ने 100 लोगों से पूछताछ की थी।