कोयम्बटूर में इन्वेस्ट एमपी इंटरएक्टिव सत्र शुरू

दैनिक अवन्तिका भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दक्षिण भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र कोयंबटूर में आयोजित इन्वेस्ट एमपी-इंटरएक्टिव सत्र का दीप प्रज्वलित कर तथा तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर शुभारंभ किया। सीएम ने सेशन को संबोधित करने की शुरूआत ‘एल्लोरुक्कुम वणक्कम’ बोलकर की और मौजूद सभी अतिथियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के उद्योगपतियों और उद्यमियों को मध्यप्रदेश से जोड़ने के लिए एमपी सरकार का एक उद्योग कार्यालय कोयम्बटूर में खोला जाएगा। यह कार्यालय एमपी और तमिलनाडु के बीच कारोबार, व्यापार बढ़ाने के लिए सेतु बनने का काम करेगा।

Author: Dainik Awantika