महापौर ने किया वार्ड 33 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन: महापौर  मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड 33  के अंतर्गत सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। वार्ड 33 में लगातार सफाई व्यवस्था की शिकायत प्राप्त हो रही थी इसी क्रम में आज महापौर श्री टटवाल द्वारा चारधाम मंदिर से हरसिद्धि चौराहे तक की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चारधाम मंदिर के समीप गौशाला के पास ठेलो द्वारा पशुओं को चारा डालने के कारण क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है जिसे त्वरित ठेले वालों को अन्यंत्र स्थान पर लगाए जाने एवं महाकाल मार्ग पार्किंग के समीप अवैध अतिक्रमण खाली पड़ी गुमटी ठेलो को हटाएं जाने के निर्देश रिमूवल अधिकारी को प्रदान किए, हरसिद्धि चौराहे पर होटल के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने, फुटकर एवं छोटे व्यापारियों को सड़क की सीमा से अंदर व्यापार करने की समझाइश दी गईं।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में निगम की सफाई गैंग द्वारा हरसिद्धि शेर चौराहे पर अतिक्रमण को हटाकर सफाई व्यवस्था को दूरस्त किया गया। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि उज्जैन नगर में श्रावण मास एवं महाकाल लोक पर पर्यटको की संख्या में बढ़ोतरी हुई है उज्जैन में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। आपने महाकाल मार्ग ,हरसिद्धि चौराहा को अतिक्रमण से मुक्त कर स्वच्छ उज्जैन का संदेश देने की अपील नागरिकों एवं व्यापारियों से की है।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान, पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, निगम उपायुक्त संजेश गुप्ता, मुकेश भाटी मौजूद रहे।