डॉक्टर को गिरफ्तारी करने की मांग मासूम पुत्री का पैर खराब होने से भूख हड़ताल पर बैठा परिवार
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। गिरने से घायल हुई मासूम पुत्री का उपचार के बाद पैर खराब हो गया। परिवार ने डाक्टर से ठीक करने की गुहार लगाई, लेकिन पुत्री दिव्यांग हो गई। अब परेशान परिवार ने गुरूवार को टॉवर चौक पर भूख हड़ताल शुरू कर डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग रखी है।
घट्टिया तहसील के नईखेड़ी में रहने वाले सोहन कुशवाहा की 8 वर्षीय पुत्री अर्पिता डेढ़ वर्ष पहले गिरने से घायल हो गई थी। परिजन उसे चेरिटेबल अस्पताल लेकर आये थे। जहां डॉ. आलोक सोनी ने उपचार किया और प्लास्टर चढ़ा दिया। मासूम के पिता ने बताया कि बेटी का पैर खराब हो गया है, वह चलने में असमर्थ हो चुकी है, उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। कई अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई। पिता का कहना था कि मुख्यमंत्री के गृह नगर में भांजी की सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते आज से टॉवर चौक पर भूख हड़ताल शुरू की है। उनकी मांग है कि डॉक्टर की गिरफ्तारी की जाये और जेल भेजा जाये। कुशवाहा परिवार के भूख हड़ताल शुरू करने की खबर मिलते ही एसडीएम एल. एन. गर्ग टॉवर चौक पहुंचे और परिवार से चर्चा कर प्रदेश स्तरीय डॉक्टरों की टीम से मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया, लेकिन परिवार अपनी मांग पर अड़ा रहा। देर शाम तक प्रशासन और पुलिस अधिकारी परिवार की भूख हड़ताल खतम कराने के प्रयास में लगा हुआ था।
गांव वालों ने दिया परिवार को समर्थन
मासूम बेटी का पैर खराब होने पर वह भी भूख हड़ताल स्थल पर बैठी है। परिवार की हड़ताल को नईखेड़ी के गांव वालों ने भी समर्थन दिया और टॉवर चौक पहुंचे। उन्होने प्रशासन के अधिकारियों को डॉक्टर की शिकायत कई अधिकारियों से करने के आवेदन भी दिखाई, गांव वाले भी मासूम को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे है।
पूर्व में हो चुकी है मामले की जांच
एसडीएस एल. एन. गर्ग ने बताया कि पूर्व में एसडीएम कोठी महल की ओर से मामले की पूर्व में जांच की जा चुकी है। जिसमें डॉक्टर को क्लीनचिट मिली थी, मासूम बच्ची का परिवार कार्रवाई से असंतुष्ट है जिसके चलते वह डॉक्टरी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। परिवार को आश्वासन दिया गया है कि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। प्रदेश स्तर के डॉक्टरों की टीम से जांच कराने के लिये पत्र लिखा गया है। जिसमें इंदौर के डॉक्टरों को शामिल किया जायेगा। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।