रात 2 बजे पुलिस आरक्षक पर कातिलाना हमला
उज्जैन। रात को गश्त पर निकले पुलिस आरक्षक पर तीन बदमाशों ने चाकू से साथी लाना हमला कर दिया। आरक्षक गंभीर रूप से के लिए घायल हुआ है जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस हमला करने वालों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
माधवनगर थाने पर पदस्थ आरक्षक आकाश जाटव साथी पुलिसकर्मी विक्रम के साथ रात्रि गश्त कर रहा था। देर रात सड़कों पर दिखाई देने वाले संदिग्धों की तलाशी ली जा रही थी और पूछताछ चल रही थी। टावर चौक से शहीद पार्क की ओर जाने वाले मार्ग पर निजी अस्पताल के सामने आरक्षक आकाश ने बाइक पर सवार तीन युवकों को रात 2 बजे के लगभग देखा तो उन्हें रोककर देर रात घूमने का कारण पूछा। साथी पुलिसकर्मी विक्रम दूसरी और पूछताछ के लिए चला गया था। इस बीच आकाश तीनों युवकों से पूछताछ कर रहा था युवक नशे की हालत में थे उन्होंने आरक्षक आकाश से अभद्रता करना शुरू कर दी। वह तीनों को समझ पाता उससे पहले एक बदमाश युवक ने चाकू निकालकर आरक्षक आकाश पर वार कर दिए। साथी पुलिसकर्मी उसे बचाने के लिए लौटता तब तक तीनों भाग निकले थे। आकाश को पेट में गहरा घाव लगा था और वह लहूलुहान हो चुका था तत्काल उसे पुलिस वहां से निजी अस्पताल ले जाएगा जहां उसकी हालत गंभीर होना बताई गई है। आरक्षक पर हुए कातिलाना हमले की जानकारी लगते माधव नगर थाना पुलिस की टीम अस्पताल और मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले तीनों युवक बाइक छोड़कर भागे हैं जिसे पुलिस ने जप्त किया है लेकिन वह चोरी की होना सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस तीनों हमलावरो की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देख रही है।
भारत माता मंदिर के पास भी चाकूबाजी
रात 12 बजे महाकाल थाना क्षेत्र के भारत माता मंदिर मार्ग पर राधा कृष्ण होटल के सामने कोट मोहल्ला कतिया बाखल में रहने वाले महेंद्र पिता कन्हैयालाल सूर्यवंशी 21 वर्ष को क्षेत्र के ही विष्णु खत्री, प्रदीप खत्री और अनमोल ने रोक कर शराब पीने के रुपए मांगे महेंद्र ने रुपए देने से मना किया तो तीनों ने चाकू से हमला किया सिर में चाकू लगने से महेंद्र घायल हो गया। महेंद्र के दोस्त नवीन और गर्वांश बीच बचाव के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। तीनों आरोपी धमकी देकर गए हैं कि आगे से रुपए देने के लिए मना किया तो जान से मार देंगे। महाकाल पुलिस ने महेंद्र की शिकायत पर हफ्ता वसूली का प्रकरण दर्ज कर लिया है। महाकाल क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हफ्ता वसूली के मामले लगातार सामने आ रहा है। क्षेत्र में बदमाशों द्वारा दुकान लगाने, फूल प्रसादी बेचने और होटल गेस्ट हाउस धर्मशाला की एजेंसी करने वालों के साथ मारपीट की जा रही है।