विवाद के बाद बना ली थी हत्या की योजना रिमांड पर चाकू से युवक का गला रेतने वाले 3 बदमाश

उज्जैन। एक दिन पहले हुए विवाद को लेकर 3 बदमाशों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी थी। तीनों ने उसे राजीनामा करने के लिये बुलाया था। पुलिस ने तीनों बदमाशों ने गुरूवार-शुक्रवार रात ही कुछ घंटो की घेराबंदी में पकड़ लिया था। तीनों को न्यायालय में पेश कर 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। चिमनगंज थाना क्षेत्र के एमआर-5 मार्ग पर गुरूवार शाम मां कैलादेवी रोड लाइन्स की दुकान में अभय उर्फ मोटू पिता कुदन सेन 23 वर्ष की प्रहलाद उर्फ बिट्टी, इरफान खान और मंगलेश उर्फ मुनेंद्र उर्फ मंगेश ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों के नाम सामने आते ही उनकी तलाश शुरू की और पांच घंटे की तलाश के बाद देवास से हिरासत में ले लिया। बदमाश घेराबंदी में घायल हो गये थे। तीनों को देर रात जिला अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। तीनों को 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। टीआई हितेश पाटिल ने बताया कि रिमांड अवधि में तीनों से हत्या में प्रयुक्त चाकू, बाइक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। मुनेंद्र उर्फ मंगलेश सेंटपाल स्कूल के पास का रहने वाला है। जिसके खिलाफ पूर्व में 6 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। प्रहलाद उर्फ बिट्टी सांदिपनी नगर का निवासी है उसके खिलाफ 2 मारपीट और इरफान उर्फ हमीद खान गुलमोहर कालोनी का निवासी है।
राजीनामा करने के बहाने बुलाया था
टीआई पाटिल ने बताया कि तीनों आरोपियों का अभय से 25 जुलाई की रात 11.30 बजे उनका अंडे की दुकान पर अभय से विवाद हुआ था। नौबत मारपीट की आ गई थी। उस वक्त मामला शांत हो गया था, लेकिन तीनों आरोपियों ने अभय को जान से मारने की योजना बना ली थी। दूसरे दिन 26 जुलाई की शाम उन्होने अभय राजीनामा करने के बहाने बुलाया और रोड लाइन्स की दुकान में घेरकर हत्या कर दी। मृतक अभय स्टील फेब्रिकेशन का काम करता था।