आरक्षक को चाकू मारने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, रात 3:30 बजे सांवराखेड़ी में हुआ आमना-सामना, टीआई पर चलाई गोली
उज्जैन। रात्रि गश्त में गुरुवार-शुक्रवार रात आरक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के बाद भागे तीन बदमाशों की पुलिस की पांच टीम सरगर्मी से तलाश कर रही थी। रात 3:30 बजे पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हो गया। पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। आरक्षक पर चाकू से हमला कर चुके बदमाश ने टी आई पर गोली चला दी। जवाब में टीआई ने सर्विस रिवाल्वर से फायर किया। बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
माधवनगर थाने के आरक्षक आकाश जाटव पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घटनाक्रम के बाद बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई। पुलिस की अलग-अलग पांच टीम 24 घंटे से बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। रात 3:30 बजे के लगभग टीम में शामिल नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिया की टीम को जानकारी लगी की बदमाश सांवराखेड़ी के रास्ते नागदा की ओर भागने की फिराक में है। टीम ने घेराबंदी शुरू की इस बीच बदमाश बाइक पर दिखाई दिए उन्हें रोकने का प्रयास किया गया लेकिन एक बदमाश ने गोली चला दी। बदमाश को फायर करता देख टी आई विवेक कनोडिया ने जवाबी फायर किया। गोली बदमाश के पैर पर जाकर लगी और घायल हो गया। पुलिस टीम ने बदमाश को हिरासत में लेने के साथ उसके साथियों को भी दबोच लिया। घायल हुए बदमाश को तड़के 4 बजे जिला अस्पताल लाया गया। उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ तीन जिंदा कारतूस और एक फायर किया राउंड जप्त किया है।
रतलाम के रहने वाले हैं बदमाश
आरक्षक पर चाकू से हमला करने और नीलगंगा टीआईं पर गोली चलाने वाला बदमाश महेश उर्फ गोलू पिता जगदीश चौहान 26 वर्ष ग्राम डेलवास थाना ताल जिला रतलाम का रहने वाला है। उसका साथी राहुल बोस उर्फ अमीर चंद भी रतलाम का रहने वाला सामने आया है। तीसरा साथी नाबालिक बताया जा रहा है जो महेश गोलू का साला है जिसका निवास राजस्थान का होना पुलिस को पता चला है। फिलहाल पुलिस घायल बदमाश के दोनों साथियों से पूछताछ कर रही है।
घटिया थाना क्षेत्र में लूटी थी बाइक
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद एसपी प्रदीप शर्मा जिला अस्पताल पहुंच गए थे उन्होंने बताया कि आरक्षक पर हमला करने वाले बदमाशों ने घटिया थाना क्षेत्र में दो मजदूर भाइयों के साथ बाइक लूटने की वारदात को भी अनजान दिया था वहीं तलाश में लगी पुलिस टीम से भी अड़ीबाजी का प्रयास कर बदमाश भागे थे। बदमाशों के खिलाफ वर्ष 2017 और 2020 में लूट के कई अपराध दर्ज होना सामने आए हैं। बदमाश नशे के आदी हैं जिसके लिए वारदातों को अंजाम देते हैं।
गिरफ्तारी पर था 90 हजार का इनाम
गुरुवार-शुक्रवार रात 1:30 शहीद पार्क से टावर चौक की ओर आने वाले निजी अस्पताल के समीप गली में आरक्षक आकाश जाटव पर चाकू से हमला कर भागे तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर एसपी प्रदीप शर्मा ने 30-30 हजार का इनाम घोषित किया था। आरक्षक का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।