आटो चलाने पर 15 सौ रूपये देने की मांग, जिला अस्पताल परिसर से चोरी हुई बाइक

दैनिक अवन्तिका उज्जैन
उज्जैन। महाकाल लोक के पास इंटरपिटिशन चौराहा पर रविवार दोपहर को आटो चालक निखिल उर्फ अंकित पिता सज्जनसिंह जादव निवासी हाटकेश्वर विहार कालोनी सवारी लेकर पहुंचा था। सवारी को छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था उसी दौरान 2 बदमाशों ने उसे रोका और आटो चलाने के एवज में 15 सौ रूपये देने की मांग की। निखिल के मना करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और धमकाया कि अब इधर आटो लेकर आया तो जान से मार देगें। आटो चालक की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने हफ्ता वूसली का प्रकरण दर्ज किया है। उज्जैन जिला अस्पताल परिसर में सायकल स्टेंड का ठेका निरस्त होने के बाद से वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। रात के समय पिपलीनाका स्थित जानकीनगर का रहने वाला दिलीप पिता आशाराम सोलंकी बाइक क्रमांक एमपी 13 ईटी 8458 से परिचित को देखने आया था। उसने अपनी बाईक इमरजेंसी कक्ष के बाहर खड़ी की थी। जब वापस आता तो बाइक चोरी हो चुकी थी। कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। अस्पताल परिसर से पिछले कुछ माह में कई वाहन चोरी होना सामने आ चुके है।