मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य में जल्द छोड़े जाएंगे चीते

दैनिक अवन्तिका मंदसौर

मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य में जल्द ही चीते छोड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। सोमवार को टाइगर डे पर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर सीएम ने कहा, ‘गांधी सागर अभयारण्य में जैसे ही फेंसिंग पूरी हो जाएगी और चीतों के लिए भोजन का इंतजाम हो जाएगा तो इस पर काम तेज हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका से ट्राई पार्टी एग्रीमेंट हुआ है।’ सीएम ने कहा, ‘अगर दूसरे राज्यों की ओर से बाघों की डिमांड की जाएगी तो सरकार इसके लिए भी काम करेगी।’