कार्तिक मेला ग्राउंड में छुपाकर रखी थी चोरी की एक्टिवा

उज्जैन। गेबी साहब हनुमान मंदिर की गली से एक्टिवा चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने “थर्ड आई” की मदद से 6 दिनों में खोज निकाला। बदमाश के हिरासत में आने पर उसने 2 वारदात करना कबूल किया। चोरी के बाद एक्टिवा कार्तिक मेला ग्राउंड मंच के पीछे छुपाकर रखी थी। 22 जुलाई को बाबा महकाल की पहली सवारी देखने रामीनगर का रहने वाला लक्की परमार ढाबा रोड पहुंचा था। उसने अपनी एक्टिवा गेबी साहब हनुमान मंदिर की गली में खड़ी की थी। सवारी देखने के बाद उसकी एक्टिवा चोरी होना सामने आने पर जीवाजीगंज पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। बदमाश की तलाश में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें एक बदमाश एक्टिवा पैदल धक्का देकर भीड़ के बीच से लेकर जाता दिखाई दिया। प्रधान आरक्षक चंद्रपाल मंडलोई ने बदमाश की तलाश और पहचान के प्रयास शुरू किये। रविवार रात मुखबीर से सूचना मिली कि एक्टिवा चोरी करने वाला वाल्मिकीधाम आश्रम तिलकेश्वर रोड पर दिखाई दिया है। प्रधान आरक्षक मंडलोई तत्काल एएसआई लोकेन्द्रसिंह बैस, प्रधान आरक्षक अनिल सिसौदिया,  मुकेश मुनिया, आरक्षक पंकज राव के साथ घेराबंदी के लिये पहुंचे। सामने आये फुटेज के आधार पर बदमाश को हिरासत में लिया गया और थाने लाया गया। जहां पूछताछ में उसने गेबी साहब हनुमान मंदिर की गली से एक्टिवा चोरी करना कबूल कर लिया। वहीं 4 माह पहले भैरवगढ़ थाना क्षेत्र से चुराई एक्टिवा भी चोरी करना बताया। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर कार्तिक मेला ग्राउंड मंच के पीछे छुपाकर रखी एक्टिवा को बरामद करते हुए दूसरी गाड़ी भी जप्त कर ली है। चोरी के 2 वाहन बरामद होने पर सोमवार दोपहर बदमाश शुभम पिता दुलीचंद महावर निवासी ग्राम गौंसा को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
हैंडल लॉक तोड़ चोरी करता था वाहन
प्रधान आरक्षक चंद्रपाल मंडलोई ने बताया कि बदमाश से पूछताछ में सामने आया कि वह हैंडल लॉक तोड़कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था। वह चोरी के दोनों वाहन ठिकाने लगाने की फिराक में था, उससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया। बदमाश रूपयों की जरूरत पूरी करने के लिये वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। उसने कक्षा 10 वीं तक पढ़ाई की है। प्रधान आरक्षक के अनुसार गिरफ्त में आए वाहन चोर के खिलाफ पूर्व में भैरवगढ़ थाने पर मारपीट के प्रकरण दर्ज होना सामने आया है।

You may have missed