दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

महिदपुर। विगत 31 वर्षो से लगातार ही महिदपुर रोड के रेल्वे स्टेशन स्थित त्रिभुवन नाथ महादेव मंदिर से कावड़ यात्रा निलही जा रही है। इसी में शनिवार को 31वें वर्ष में प्रवेश कर बोल बम कावड़ यात्रा र्प्रतिवषार्नुसार इस साल भी बोल बम कावड़ यात्रा संघ के संयोजक कमल सिंह पंवार बापू तथा अध्यक्ष दशरथ राठौर की अगुआई में निकली। त्रिभुवन नाथ मंदिर में भगवान त्रिभुवन नाथ का अभिषेक तथा पूजा अर्चना मंदिर के पुजारी जितेंद्र शर्मा ने संपन्न करवाई। विशाल कावड़ यात्रा में सैकड़ो की संख्या में आसपास के ग्रामीण अंचलो सहित नगर के महाकाल भक्त श्रद्धालु केसरिया परिधान में कावड़ सजाकर शामिल हुए।
विधायक दिनेश जैन बौस ने अपने समर्थकों तथा परिजनों के साथ कावड़ यात्रा में शामिल पताका (ध्वज का) पूजन कर यात्रा प्रमुखों का शाल श्रीफल से सम्मान किया। गुलाटी मित्र मंडल के श्याम गुलाटी राम गुलाटी तथा बाबा बफार्नी यात्रा मंडल के प्रमुख निर्मल कसेरा यात्रा रामभक्त समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद धारविया आदि नें कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले सभी कांवडियों को फलो का स्वल्पाहार करवाया श्रीसांवरिया सेठ भक्त मित्र मंडल, सोनू गुर पोरवाल समाज अध्यक्ष शिवनारायण पोरवाल द्वारा कावडियों को पैदल यात्रा के दौरान उपयोग में आने वाली सामग्रियों का वितरण किया गया। कावड़ यात्रियों का विभिन्न समाजों के प्रमुख सहित विभिन्न संस्थाओं ने फलों का स्वल्पाहार करवाते हुए पुष्प गुलाल की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया।
क्षेत्र की विशाल कावड़ यात्रा का रात्री विश्राम महिदपुर नगर के आंजना समाज धर्मशाला में हुआ शाम को 7.30बजे पहुॅचे कावड़ यात्रियों का जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य एवं श्याम सिंह चैहान नें पुष्पमालाओं से सम्मान कर कावड़ की आरती की यहॉ पर भोजन प्रसादी तथा रात्री विश्राम के बाद कावड़ यात्रा अपनें अगले गंतव्य क्षेत्र के प्रसिद्व जुनाखेड़ा हनुमान मंदिर पहुॅची जहॉ पर संयोजक कमल सिंह पंवार बापु एवं कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत साफा बांधकर पुष्पवर्षा के साथ समिति के द्वारा किया गया तथा सभी कावड यात्रिें के लिये दोपहर भोजन की व्यवस्था की गई। यहॉ से श्रावन मास के द्वितीय सोमवार को उज्जैन पहुॅचकर कावड़ियों नें बाबा महाकाल के दर्शनकर जलभिषेक किया तथा आर्शिवाद लिया।
शिव मंदिरों में श्रद्धाओं की भीड़
भौरासा। श्रावण मास के पवन पर्व पर बाबा भावनाथ मंदिर पर श्रावण मास के दूसरे सोमवार होने से मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा हर हर महादेव बोल बम के नारे से नगर भक्ति में हुआ ज्ञात रहे भोरासा में अति प्राचीन भगवान मनोकामेश्वर जी का मंदिर है उनके भक्त बाबा भावनाथ के मंदिर गुफा में सर्वप्रथम भक्तगण बाबा भवरनाथ महाराज के दर्शन कर पश्चात भगवान मनोकामेश्वर जी के दर्शन करने की पुराणिक महत्वता है श्रावण मास में स्तनधारी पुजारी चंद्रशेखर शर्मा द्वारा समिति गठित कर प्रत्येक दिन अभिषेक पूजा आरती महाप्रसाद जी का वितरण होता है सावन मास में महिला कावड यात्रियों द्वारा भजन की धुन पर नृत्य करते हुए देवास के राजोदा से समीप के गांव सुमरा खेड़ी की महिला कावड़ यात्रियों द्वारा मनोकामेश्वर मंदिर भोरासा समीप झनेश्वर मंदिर पर जाकर जल चढाकर जल अभीसेख करभजन एवं ढोलक की थाप पर नृत्य किया महिला कावड़ यात्रियों का स्वागत नगर की समाजसेवी श्रीमती चंददा पति चरण सिंह ठाकुर द्वारा स्वागत किया फल आहार करवा कर श्रीमती चंददा बाई ठाकुर ने ढोलक की थाप पर नृत्य कर माहौल को भक्ति में किया इस अवसर पर प्रमोद कुमार पालीवाल ठाकुर चरण सिंह शिवाजी ड्राइवर शेखर ठाकुर राजकुमार पटेल रमेश मिस्त्री मेहरबान सिंह ठाकुर अनूप सिंह ठाकुर रहे
तिलभांडेश्वर की निकली सवारी
तराना। स्थानीय तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से द्वितीय सवारी निकाली गई।पुजारी अखिलेश चतुवेर्दी ने यजमान विनोद मदनलाल सोनी से सपरिवार पालकी पूजन करवाया।महंत डॉक्टर प्रकाशानंद भारती तथा गोविंद भारती ने आरती उतारी। इस अवसर पर उपस्थित ,रितेश मूंदड़ा,शेरुपरमार,हरिओम उपाध्याय,महादेव भारती रूपम पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारियों,गणमान्य नागरिकों ने भी पूजन किया। मोहित सोनी ने तिलभांडेश्वर का आकर्षक श्रृंगार किया पुलिस गार्ड आॅफ आॅनर के बाद सवारी ने नगर भ्रमण किया,जिसका नगर वासियों ने हार्दिक स्वागत किया।मंगलनाथ व्यामशाला,नगर सुरक्षा समिति के महेश तिलचोपे, महेश शर्मा ,भोलू चौधरी ने सवारी व्यवस्था में सराहनीय योगदान दिया।उपरोक्त जानकारी हरिनारायण पटेल ने दी।
नीलकंठ महादेव का आकर्षक श्रृंगार
खाचरौद। सावन का दुसरा सोमवार श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान का भांग का आकर्षक श्रृृंगार किया गया। भांग के श्रृंगार में महाकाल का रूप दिया गया। आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई। संध्या आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर में दर्शन हेतु भक्तगणो का तांता लगा रहा।