इंदौर नगर निगम का वर्ष 2024-25 का बजट पेश, कोचिंग जाने वाले विद्यार्थियों के लिए सिटी बस में 25 प्रतिशत की छूट
जलकर में 100 रुपये बढ़ाए गए
काले कपड़े पहनकर आए पार्षदों ने घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
इंदौर । इंदौर नगर निगम का वर्ष 2024-25 का बजट महापौर पुष्यमित्र भार्गव पेश किया। इस बार बजट में जलकर में 100 रुपये बढ़ाए गए हैं। शहर में कोचिंग जाने वाले विद्यार्थियों के लिए सिटी बस में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बजट भाषण के पहले ही काले कपड़े पहनकर आए पार्षदों ने निगम में हो रहे घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हंगामे के दौरान नेता प्रतिपक्ष को दिनभर के लिए निष्कासित कर दिया गया।
प्रस्तुत बजट के अनुसार बढ़ते शहर में जल आपूर्ति हेतू नर्मदा के जल प्रदाय हेतु तीन चरण में कार्य चल रहा है। जलूद से शहर तक पेयजल आपूर्ति करने के लिए 27 नवीन टंकियों का कार्य पूरा हुआ है। नर्मदा के चौथे चरण का कार्य प्रारंभ किया गया है प्रस्तुत बजट के अनुसार बढ़ते शहर में जल आपूर्ति हेतू नर्मदा के जल प्रदाय हेतु तीन चरण में कार्य चल रहा है। जलूद से शहर तक पेयजल आपूर्ति करने के लिए 27 नवीन टंकियों का कार्य पूरा हुआ है। नर्मदा के चौथे चरण का कार्य प्रारंभ किया गया है नगर पालिक निगम ने योग मित्र अभियान के अंतर्गत शहर के सभी 85 वार्डों में योग केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया था। इसके तहत एक योग शेड़ एवं योग शिक्षक का प्रावधान किया गया था। योग शेड़ों का निर्माण सभी वार्डों में किया जा रहा है, शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। प्रत्येक वार्ड में एक संजीवनी क्लिनिक का प्रावधान किया गया था। 65 संजीवनी क्लिनिक बनकर पूर्ण हो गए है। शेष का कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य की दृष्टि से ओपन जिम्नेशियम का निर्माण करने का प्रावधान किया गया है।