प्रदेश में मानसून मेहरबान….2 दिनों तक होगी भारी बारिश

उज्जैन। उज्जैन सहित लगभग पूरे प्रदेश में मानसून मेहरबान है। इधर मौसम विभाग ने यह बताया है कि आगामी दो दिनों तक उज्जैन सहित अन्य शहरों में भारी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में आज से ही मौसम परिवर्तित होने की बात भी मौसम वैज्ञानिकों ने कही है।

इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर शामिल है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते प्रदेश में फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा। 1 अगस्त से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा, जिसके बाद पूरे प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू होगा। इधर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रदेश में पिछले 4 दिन में 12 डैमों के गेट खोले गए।मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सबसे ज्यादा पानी गिरा है। राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित नर्मदापुरम और चंबल संभागों में अब तक 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 4 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात सावन माह की शुरुआत यानी 22 जुलाई से हुई है। जो लगातार जारी है।

You may have missed