परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछने को लेकर शिकायत

इंदौर। एमए अंग्रेजी साहित्य के चौथे सेमेस्टर के अमेरिकन लिटरेचर पेपर में पुराने सिलेबस से प्रश्न पूछे गए हैं। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पहुंची छात्राओं ने परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछने को लेकर शिकायत की है। छात्राओं का कहना है कि एमए अंतिम सेमेस्टर के अमेरिकन लिटरेचर पेपर में 50 अंक के सवाल पुराने सिलेबस से पूछे गए हैं।

कई स्टूडेंट्स ने इन सवालों को हल नहीं किया है। ऐसे में विद्यार्थियों का प्रतिशत कम होने की आशंका है। इसका असर यूजीसी नेट और सेट की परीक्षा में नजर आएगा। छात्राओं की शिकायत के बाद परीक्षा नियंत्रक ने तत्काल सिलेबस के बाहर पूछे गए प्रश्नों की जांच परीक्षा समिति को दी है। यहां तक कि आंसरशीट का मूल्यांकन भी रुकवा दिया है। के विकल्प पुराने सिलेबस से पूछे गए। 26 जुलाई को एमए अंग्रेजी चौथे सेमेस्टर का अमेरिकन लिटरेचर का पेपर हुआ था। 100 अंक के पांच प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न में दो-दो विकल्प दिए गए थे। मगर, चार सवालों के विकल्प पुराने सिलेबस से पूछे गए हैं। पेपर में सवाल नंबर 1 में (सी) और (ई) के अलावा सवाल नंबर तीन, चार, और पांच नए सिलेबस के अनुरूप नहीं थे। ये सारे सवाल पुराने सिलेबस से पूछे गए थे। इनके 50 नंबर रखे गए थे। इसकी शिकायत छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी से  की।