अभिभाषको के तहसीलदार कार्यालय के बहिष्कार के दसवें दिन धरना समाप्त एसडीएम ने रीडर श्याम ओसतवाल का स्थानांतरण किया

दैनिक अवंतिका बड़नगर। बड़नगर में पदस्थ तहसीलदार माला राय की कार्य प्रणाली से नाराज अभिभाषक संघ ने 23 जुलाई को सामूहिक रूप से उनके न्यायालय का  बहिष्कार करने ठहराव प्रस्ताव पारित कर तहसीलदार माला राय द्वारा निराकृत प्रकरणों की जांच व तत्काल निलंबित करने, तहसीलदार के रीडर श्याम ओसतवाल को अन्यत्र तहसील में स्थानांतरित करने की मांग रखी थी। सात दिनों तक मांगे नहीं मानने पर अभिभाषक बुधवार से धरने पर बैठ गए थे। अभिभाषक संघ अध्यक्ष जयेश आचार्य ने बताया कि गुरुवार को अभिभाषक संघ बड़नगर ने एक समिति गठित कर एसडीएम शिवानी तरेटिया मुलाक़ात की। जिस पर एसडीएम तरेटिया द्वारा संज्ञान लेकर एवम कलेक्टर महोदय के दिशानिर्देश अनुसार दोपहर तीन बजे अभिभाषक संघ कार्यालय में आकर समस्त अभिभाषको  की उपस्थिति मे तहसीलदार माला राय ने आश्वासत किया की मेरे द्वारा जो भी प्रकरणो मे आदेश किये गए है और जो आपके द्वारा शिकायत की गयी है उनकी जाँच कलेक्टर महोदय द्वारा की जा रही है  एवम मेरे द्वारा भविष्य मे पूर्ण रूप से न्यायालयीन प्रकियां का पालन किया जायेगा। जिससे अभिभाषकों या उनके पक्षकारों का नुकसान ना हो। एसडीएम तरेतिया द्वारा तत्काल प्रभाव से रीडर श्याम ओसतवाल का स्थानांतरण किया गया।