पेटी में छुपा मिला ढाई माह से फरार बदमाश

दैनिक अवंतिका  उज्जैन
उज्जैन। ढाई माह से फरार चल रहे बदमाश की तलाश लगातार पुलिस कर रही थी। तभी मुखबीर से सूचना मिली कि बदमाश घर आया हुआ है और अंदर ही है। पुलिस की टीम पकड़ने पहुंची, लेकिन बदमाश घर नहीं मिला। मुखबीर की सूचना पक्की थी, जिसके चलते पुलिस ने घर में रखी पलंग पेटी खोली, बदमाश अंदर छुपा बैठा था।
मामला नागदा थाना क्षेत्र की राजीव रतन कालोनी का है। जहां रहने वाले बदमाश राहुल उर्फ काला की पुलिस को हफ्ता वसूली के मामले में ढाई माह से उसकी तलाश थी। वह लगातार फरार होना सामने आ रहा था। तभी मुखबीर से सूचना मिली कि बदमाश घर आया हुआ है। पुलिस उसकी धरपकड़ के लिये पहुंची और दरवाजा खुलवाया। हर कमरे की तलाशी ली गई। छत पर तलाश की, लेकिन बदमाश कही नहीं मिला। जबकि मुखबीर ने पक्की सूचना देकर बताया था कि बदमाश घर में ही है। पुलिस वापस लौटने की तैयारी में थी, तभी पलंग पेटी पर नजर पड़ी। शंका होने पर खोला गया तो बदमाश राहुल छुपा बैठा था। एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बदमाश के खिलाफ पूर्व में कई संगीन मामले दर्ज है। उसे गिरफ्तार करने में एसआई जितेंद्र पाटीदार, प्रधान आरक्षक यशपालसिंह सिसोदिया, रितेश बेरिया, सुनील बैस आरक्षक दीपक कायस्थ की भूमिका रही।