टाटा प्ले ने सोनी के चैनल पैक से हटाए

नई दिल्ली। डायरेक्ट-टू-होम आॅपरेटर टाटा प्ले ने अपने क्यूरेटेड पैक्स से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के चैनलों को हटा दिया है। इससे पैक की कीमतों में गिरावट आएगी। हालांकि, जो ग्राहक हटाए गए चैनल्स को देखना चाहते हैं वो मिस्ड कॉल देकर इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं। वहीं चैनल हटाने पर ब्रॉडकास्टर सोनी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। सोनी ने कहा कि चैनलों को हटाना बदले की कार्रवाई है। उसने टाटा के सब्सक्राइबर मैनेजमेंट सिस्टम के आॅडिट का अनुरोध किया था, इसलिए डीटीएच आॅपरेटर टाटा ने ये कदम उठाया है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनी और टाटा प्ले ने इस साल की पहली तिमाही में अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू किया था।
सोनी ने बिना किसी पूर्व सूचना या ग्राहकों की प्राथमिकताओं पर विचार किए बिना निर्णय लेने के लिए टाटा प्ले की आलोचना भी की।

You may have missed