टीआई ने हटवाया अतिक्रमण

उज्जैन। महाकाल मंदिर के आसपास और गलियों में फूल-प्रसादी के साथ खानपान की दुकाने लगाकर काफी अतिक्रमण कर लिया गया है। श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में हो रही परेशान को देखते हुए टीआई ने अतिक्रमण हटवाया तो फैली गंदगी को साफ करने के लिये प्रधान आरक्षक ने झाडू थाम ली। महाकाल लोक बनने के बाद प्रतिदिन देशभर से लाखों श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंच रहे है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर के आसपास और सकरी गलियों में लोगों ने अतिक्रमण कर फूल-प्रसादी के साथ खानपान की दुकाने लगा ली है। इन दिनों श्रावण मास के चलते प्रतिदिन श्रद्धालुओं के आने का क्रम बना हुआ है। महाकाल मंदिर के चार नबंर गेट से श्रद्धालुओं को रास्ता सकरा होने पर मंदिर तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। जानकारी लगने पर महाकाल टीआई अजय वर्मा टीम के साथ व्यवस्था देखने पहुंचे तो कई दुकानों का सामान बाहर रखा दिखाई दिया। उन्होने अवैध तरीके से रखा सामान हटवाने की कार्रवाई शुरू की। सामान हटाने के बाद काफी गंदगी पसरी होना सामने आई। जिसके बीच से श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ा रहा था, यह देख प्रधान आरक्षक मनीष यादव ने झाडू थम ली और सफाई में जुट गये। पुलिस को सफाई करता देख दुकान लगाने वाले भी आ गये। कुछ देर में ही मार्ग साफ  दिखाई देने लगा। टीआई ने दुकानदारों को हिदायत दी कि अपना सामान अंदर रखे, अतिक्रमण किया तो जप्ती कार्रवाई की जायेगी।