मुख्यमंत्री ने किया मक्सी को तहसील बनाने का ऐलान

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के उद्घाटन अवसर पर मक्सी को तहसील बनाने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आने वाले समय में शाजापुर के विकास मॉडल पर और भी कई सौगात देने की भी घोषणा की है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शाजापुर पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में बने सौ बेड के मातृ और शिशु अस्पताल का लोकार्पण किया। इस मौके पर शाजापुर के विधायक अरुण भीमावद ने शाजापुर जिले के मक्सी को तहसील बनाने की मांग मंच से उठाई। उन्होंने कहा कि मक्सी तहसील नहीं होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा सांसद डॉक्टर महेंद्र सोलंकी ने शाजापुर-देवास लोकसभा सीट पर मुख्यमंत्री द्वारा 50 करोड रुपए की विकास राशि दिए जाने पर आभार भी प्रकट किया। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि मक्सी को तहसील बनाने की वे औपचारिक घोषणा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी वह शाजापुर आते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि वे उज्जैन में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि 20 करोड़ रुपए की लागत से बने मातृ एवं शिशु अस्पताल के बनने से शाजापुर के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। अब शाजापुर में 300 बेड का अस्पताल हो चुका हैं। पहले 200 बेड का अस्पताल था और 100 बेड का नया अस्पताल बनने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।