होमगार्ड डीजी ने किया रामघाट का निरीक्षण

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। होमगार्ड नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के महानिदेशक अरविंद कुमार सोमवार को अचानक उज्जैन पहुंचे। इस दौरान क्षिप्रा नदी रामघाट पर डीआरसी का निरीक्षण किया और आपदा प्रबंधन की जानकारी ली। महानिदेशक ने सुरक्षा प्रबंध को देखने के लिये मोटरबोट के माध्यम से क्षिप्रा रामघाट, सिद्धआश्रम, दत्तअखाड़ा घाट घाट का भ्रमण करते हुए डीआरसी में लगे जवानों की मीटिंग लेकर वर्षाकाल के दौरान सजग और सर्तक रहने के लिये कहा। उन्होने डीआरसी जवानों को अत्याधिक संसाधनों से लैस करने का आश्वासन भी दिया। महानिदेशक के आने की खबर मिलते ही होमगार्ड/एसडीईआरएफ के जिला सेनानी संतोष कुमार जाट, प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र त्यागी, डीआरसी प्रभारी प्लाटून कमांडर हेमलता पाटीदार भी रामघाट पहुंच गये थे। जिला सेनानी ने उन्हे रविवार को माकडोन में पुलिया पर फंसे वाहन चालक का रेस्क्यू करने के साथ 1 माह के दौरान क्षिप्रा नदी के रामघाट और आसपस के घाटों पर 85 श्रद्धालुओं की जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित बाहर निकालने की जानकारी दी। जिस पर महानिदेशक ने टीम के जवानों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की।