श्रीजी निकुंज हवेली पर आकर्षक हिंडोला दर्शन

बड़नगर. पुष्टिमार्ग संप्रदाय के श्रीजी निकुंज हवेली रंगार सेरी में सावन के हिंडोला दर्शन के दौरान हरियाली अमावस्या पर श्रीजी का आकर्षक हिंडोला दर्शन का लाभ दर्शनार्थियों ने लिया।
मंदिर के मुखिया अखिलेश दवे ने बताया कि धार्मिक परंपरा के अनुसार प्रतिदिन शाम को 6:30 बजे भगवान श्रीनाथ प्रभु के हिंडोला दर्शन खोले जाते हैं। उनकी भक्ति में कीर्तन और भजन किए जाते हैं। भगवान से सभी श्रद्धालु अपने परिवार के साथ साथ देश के लिए मंगल कामना करते हैं।
श्रावण मास कृष्ण पक्ष की हरियाली अमावस्या तिथि रविवार को दूर दूर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने प्रभु दर्शन किए। प्रभु की एक झलक पाने को भक्तों में होड़ सी मच गई। राजभोग की आरती के बाद मुखिया जी ने हरियाली अमावस्या के अवसर पर हरे रंग की पोशाक एवं मुकट से लेकर सभी सोने, चांदी, हीरे, जवाहरात जड़े गहने धारण कराए। शाम को हिंडोले में झूला झुलाए और झूलन के पद भी हरी वेश्नवो ने ठाकुर जी के सम्मुख गाए।