स्कूलों में बच्चे ही दरी पर नहीं बैठते शिक्षक भी बैठते हैं -जनपद शिक्षा केंद्र घट्टिया में दरी पर बैठ कर शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण

दैनिक अवंतिका उज्जैन।

उज्जैन। जिले के सरकारी स्कूलों में छोटे बच्चे ही दरी पर बैठ कर पढाई नहीं करते हैं मौका आने पर शिक्षक भी दरी पर बैठकर अपनी पढाई करते हैं। ऐसा ही कुछ जनपद शिक्षा केंद्र घट्टिया पर एफएलएन प्रशिक्षण के दौरान सामने आया है। तीन दर्जन से अधिक शिक्षकों ने दरी पर बैठकर अपना प्रशिक्षण लिया है।

पिछले दिनों घट्टिया जनपद शिक्षा केंद्र पर एफएलएन रिफ्रेशर प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इसमें कक्षा -1,2 को लेकर सत्र 2024-25 के तहत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जनपद क्षेत्र के  विभिन्न स्कूलों से आए महिला एवं पुरूष शिक्षक शामिल हुए थे। इनकी संख्या करीब 3 दर्जन के लगभग थी। प्रशिक्षण के साथ ही यहां अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन भी दिया गया। शिक्षकों ने दरी पर बैठकर अपना प्रशिक्षण ग्रहण किया। खास तो यह रहा कि पास ही में स्कूल में बच्चे भी जमीन पर दरी पर बैठकर अपना अध्ययन कर रहे थे और पास ही में शिक्षक दरी पर बैठकर अपना प्रशिक्षण।