फूलों से सजी पालकी में किया नगर भ्रमण

Oplus_131072

भौरासा। सावन मास के पवित्र महीने पर पूरा नगर भोले भक्ति में डूबा हे व नगर के अति प्राचीन मंदिर बाबा भवरनाथ महाराज एवम बाबा मनकामनेश्वर महादेव ज्योतिलिंग पर भक्तो की सुबह से लेकर शाम तक भीड़ उमड़ रही वही प्रतिदिन अभिषेक किए जा रहे जिस पर सेकडो भक्तो तांता लगा हुआ है। जहा भगवान से पहले भक्त बाबा भवरनाथ की पूजा होती हे और उसके बाद बाबा मनकामेश्वर शिवलिंग की पूजा होती ओर साथ ही भक्त को कराया जाता हे नगर भ्रमण ऐसा अनोखा दृश्य पूरे देश में सिर्फ नगर भौरासा नगर में देखने को मिलता है क्यों की यहां भगवान मनकानेश्वर के परम भक्त बाबा भवरनाथ की जिंदी समाधि हे और भक्त के नाम पर ही नगर का नाम रखा गया हे पूर्व में भौरास का नाम भवरासा था। इसी के साथ सावन माह के तृतीय सोमवार को नगर युवा रपट मंडली के तत्वधान में बाबा भवरनाथ महाराज को फूलो से सजी शाही पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण किया।