41 दिन बाद हिरासत में आया बदमाश नीलकंठ द्वार पर कार का कांच फोड़ चुराया था पर्स

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। महाकाल मंदिर नीलकंठ द्वार पर खड़ी कार का कांच फोड़कर पर्स चोरी करने वाला बदमाश 41 दिन बाद पुलिस की हिरासत में आ गया है। बदमाश से पूछताछ की जा रही है। आज उसे न्यायालय में पेश किया जा सकता है।
26 जून को दिल्ली से महाकाल दर्शन करने आये श्रद्धालुओं ने अपनी कार नीलकंठ द्वार के पास खड़ी की थी। श्रद्धालु महाकाल दर्शन कर वापस लौटते थे तो कार का पिछला कांच फूटा हुआ था, अंदर रखा पर्स गायब था। जिसमें 8 हजार रूपये नगद, सोने के टॉप्स और अन्य सामान रखा था। महाकाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू की थी। वारदात के दौरान मिले फुटेज में गांधीनगर का रहने वाला धीरज उर्फ टूटा पिता गजेन्द्र ठाकुर दिखाई दिया। जिसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे। 41 दिन बाद बदमाश हिरासत में आ गया। एसआई भूपेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि बदमाश चिमनगंज थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशिटर है उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है। पूछताछ कर चोरी किया माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि धीरज उर्फ टूटा मंगलनाथ मंदिर के बाहर भी वाहनों का कांच फोड़कर वारदात कर चुका है।