एमपी में निखारेंगे स्थानीय प्रतिभाओं को….स्थापित होगा एआई सेंटर

इंफोसिस स्थानीय प्रतिभा को निखारने और रोजगार देने के लिए मध्य प्रदेश में एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेगी। यह बात बेंगलुरू में राउंड टेबल सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटी इन मध्य प्रदेश में उद्योग के अवसर संभावनाओं और नीतियों पर चर्चा करते हुए इंफोसिस की ग्लोबल डिलीवरी हेड बिंदिया राज ने कही। वहीं, मप्र के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा कि उद्योगों की स्थापना और उद्यमियों को प्रोत्साहन से मध्य प्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा।

राउंड टेबल सेशन में शामिल उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे सभी मध्य प्रदेश में उद्योग स्थापित करने में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं। जल्द ही प्रदेश में उनकी कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करेंगी। वर्तमान में उद्योगों विस्तारित करने, उद्योगों को लगाने में प्रशासनिक तौर पर सहयोग देने, उद्योग लगाने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार की तत्परता को देखते हुए उद्योग लगाने के लिए मध्य प्रदेश में अनुकूल माहौल बना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उद्योगों के सहयोग से ही मध्य प्रदेश और भारत प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना का साकार करेगा।