इंदौर से दुबई की सीधी उडा़न बंद, शारजाह के लिए हफ्ते में 4 दिन चलेगी

इंदौर ।  इंदाैर से दुबई की सीधी उडा़न को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बंद कर दिया है। गुरुवार को यह उड़ान रात्रि में आखरी बार इंदौर पहुंची और देर रात दुबई के लिए रवाना हुई । विमान कंपनी ने इसकी आगामी तारीख की बुकिंग बंद कर दी है। इसके अलावा शारजाह की उडा़न के फेरे बढ़ाए गए है। अब शारजाह के लिए सप्ताह में चार दिन इंदौर से उडा़न मिल सकेगी। दुबई जाने वाले यात्रियों को शारजाह होकर जाना पड़ेगा।

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 30 मार्च 2023 को एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा दुबई की उड़ान शुरू की गई थी। करीब 17 माह बाद विमान कंपनी द्वारा दुबई की उडा़न को बंद कर दिया गया है। जानकारों का कहना है कि दुबई एयरपोर्ट पर सही स्लाट नहीं मिलने के कारण उड़ान को बंद किया गया है। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 30 मार्च 2023 को एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा दुबई की उड़ान शुरू की गई थी। करीब 17 माह बाद विमान कंपनी द्वारा दुबई की उडा़न को बंद कर दिया गया है। जानकारों का कहना है कि दुबई एयरपोर्ट पर सही स्लाट नहीं मिलने के कारण उड़ान को बंद किया गया है। इसकी अपेक्षा विमान कंपनी सप्ताह में दो दिन चलने वाली शारजाह उडा़न को बढ़ाकर सप्ताह में चार दिन संचालित करेगी। यह उड़ान शारजाह से रविवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को इंदौर आएगी और इंदौर से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान वापस रवाना होगी। इंदौर और शारजाह के बीच एक अप्रैल 2023 में सप्ताह में तीन दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उडा़न शुरू की थी। शुक्रवार को दुबई की उड़ान भी संचालित होती थी। इस वजह से शारजाह की शुक्रवार की उड़ान को बंद कर दिया गया था। दोनों उड़ान एक ही दिन होने से शारजाह उड़ान को कम यात्री मिल रहे थे। वर्तमान में सप्ताह में दो दिन ही शारजाह उडा़न संचालित हो रही है।