राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयो बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

रुनिजा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शासन के निदेर्शानुसार आंगनवाड़ीयो एवं विधालयलो में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे ।इसी के अंतर्गत दिनांक 6 अगस्त एव 7 अगस्त को अंचल के विभिन्न विधालयो छात्रो के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये गए। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिविल हॉस्पिटल बडनगर के चिकित्सक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निदेर्शानुसार आदिवासी बालक आश्रम छात्रावास रुनिजा , प्राथमिक विधालय गजनीखेड़ी , प्राथमिक विधालय सावंत पूरा , प्राथमिक व माध्यमिक विधालय मालगावड़ी तथा प्रथमिक शाला रुनिजा में आयोजित 2 दिवसीय शिविर में 195 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य सम्बधी जानकारी देकर इन्हें जागरूक किया गया। बच्चो के स्वादथ्य के बारे जानकारी लेने पर डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि 195 बच्चो में 45 बच्चो को चिन्हित किया गया जिनमे खून की कमी के साथ सर्दी , खांशी बुखार आदि के लक्षण पाए जाने पर उन्हें शासकीय चिकित्सालय बडनगर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपचलाना , उप स्वास्थ्य केंद्र रुनिजा रेफर किया गया। 3 बच्चो को गम्भीर बीमारी के कारण जिला चिकित्सालय उज्जैन रेफर किया गया। बाकी बच्चो दवाइयां देकर साफ सफाई आदि का विशेष ध्यान देने की बात समझाई। इस अवसर छात्रावास अधीक्षिका सहित समस्त विधायलय के शिक्षक साथी ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।