सीएम ने लिया वचन….महिला सरपंच करेगी जागरूक

भोपाल। सूबे के सीएम डॉ. मोहन यादव ने महिला सरपंचों से यह वचन लिया है कि वे लोगों के बीच जाकर उन्हें अनवश्यक खर्च रोकने के लिए जागरूक करेंगी। सीएम ने यह कहा कि परिवार के किसी सदस्य के न रहने पर और शादी समारोहों में खर्च जमीन बेचकर या कर्ज लेकर नहीं होना चाहिए.

समाज में ऐसा होता हुआ देखने को मिल जाता है. इसलिए हमें मौत होने से लेकर शादी-समारोहों तक होने वाले अनावश्यक खर्चे कम करना होंगे. मध्य प्रदेश की महिला सरपंच इस दिशा में लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करें. रक्षाबंधन पर्व को लेकर मुख्यमंत्री निवास में हुए महिला सरपंचों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने यह अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग जमीनें बेचकर भी तेरहवीं करते हैं. इमें इस तरह के फिजूलखर्चों पर रोक लगानी होगी. इसके लिए जनजागृति की आवश्यकता है और महिला सरपंच यह काम अपनी पंचायतों में सबसे बेहतर तरीके से कर सकती हैं. कार्यक्रम में पहुंची महिला सरपंचों ने सीएम डाॅ मोहन यादव की कलाई पर राखी बांधी. महिला सरपंचों के लिए सीएम हाउस में खास सजावट की गई थी. कार्यक्रम स्थल पर राखियां उकेरी गई थीं तो महिलाओं के हाथों में लगाने के लिए मौके पर मेहंदी लगाने की व्यवस्था भी की गई थी. महिलाओं ने महंदी एक्सपर्ट से हाथों में महंदी लगवाई.