प्रदेश में चार वेदर सिस्टम एक्टिव
मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में चार वेदर सिस्टम एक्टिव है। जिसके चलते ग्वालियर, रीवा समेत पांच संभागों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, रीवा समेत पांच संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में हल्की बारिश होने के आसार है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रदेश में 14 अगस्त के बाद सिस्टम की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। वेदर में बदलाव आते ही एक बार फिर एमपी में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।