गिरफ्त में नाबालिग को अगवा करने वाले 3 आरोपित

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। नाबालिग को अगवा कर उसके साथ अश्लील हरकत करने वाले 3 आरोपितों को पुलिस ने 36 घंटे की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित फरार है। जिसकी तलाश जारी है। हिरासत में आये 2 को जेल और एक को बाल संप्रेक्षणगृह भेजा गया है।
उन्हेल थाना क्षेत्र के चांदबड़ में रहने वाला 14 वर्षीय बालक 8 अगस्त को घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान क्षेत्र के रहने वाले चार युवक कार क्रमांक एमपी 10 सीए 9495 से आये और बालक को अगवा कर लिया। चारों ने उससे चलती कार में अश्लील हरकत करने का प्रयास किया और शोर मचाने पर मारपीट करने के बाद छोड़कर भाग निकले। नाबालिग के पिता ड्रायवरी करते है। 9 अगस्त को पिता के घर आने पर बालक ने घटनाक्रम बताया। पिता उसे थाने लेकर पहुंचे और मामले में साहिल पिता शेरू 19 वर्ष निवासी पांच टॉवर के पास उन्हेल, दीपक पिता पवन 19 वर्ष निवासी छोटा तालाब पशु हाट उन्हेल  के साथ गणेश चांदबड़ और एक नाबालिग के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बालक के बयान दर्ज कर चारों आरोपियों की तलाश शुरू की और 36 घंटे में साहिल शाह, दीपक भोई और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। गणेश भोई फरार होना सामने आया है। एसआई एमएल मालवीय ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपितों से कार जप्त की गई है। रविवार को तीनों को नागदा कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से नाबालिग को बालसंप्रेक्षण गृह भेजने के साथ 2 आरोपितों को खाचरौद उपजेल भेजा गया है। मामले में थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि मामला सामने आने पर चार आरोपितों के खिलाफ धारा पास्को एक्ट की धारा के साथ अपहरण की धारा 137 (2), मारपीट करने और धमकाने की धारा 115 (2) 351 (3) और 3 (5) में प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपितों को गिरफ्तार करने में एसआई मांगीलाल मालवीय, एएसआई रामनारायण पंवार, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र तिवारी, आरक्षक देवेन्द्र और अखिलेश की भूमिका रही है।