महाकाल मंदिर क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का नजारा.. विद्युत लाइन की केबल टूट कर गिरी लेकिन किसी ने नहीं हटाया गनीमत यह रही की करंट नहीं फैल

filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: Auto; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 94.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

दैनिक अवंतिका उज्जैन

उज्जैन।महाकाल मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर अव्यवस्थाओं का नजारा देखने को मिल रहा है। रविवार को रामघाट मार्ग रामानुजकोट के समीप विद्युत लाइन की केबल टूट कर नीचे गिर गई थी। लेकिन गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले 2 घंटे से विद्युत लाइन की केबल टूटी हुई रामानुज कोट के समीप मार्ग पर पड़ी हुई है। लेकिन इसे यहां से नहीं हटाया गया। श्रद्धालु इस केबल में उलझ कर ठोकर खाकर गिर रहे थे। गनीमत यह रही की टूट कर नीचे गिरी केबल  से करंट नहीं फैला नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। श्रावण मास के चलते लाखों की संख्या में महाकाल दर्शन के लिए श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं लेकिन  श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भी यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।